उन्नाव। जिले में एसपी दीपक भूकर के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गंगाघाट थाना क्षेत्र में रहने वाले रमेश अवस्थी पुत्र गोपी कृष्ण अवस्थी निवासी नगर थाना गंगाघाट ने थाना गंगाघाट ने प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा पुत्र विनय अवस्थी घर से अपने एक साथी छंगा को लेकर पोनी रोड पर सरोजा लान के पास स्थित दुकान से सीमेन्ट लेने गया था पोनी रोड पर लोहिया स्कूल के पास जसवन्त सिंह पुत्र बच्चा सिंह व विनीत सिंह पुत्र जसवन्त सिंह व अभिषेक दीक्षित पुत्र उमेश व आदर्श निगम पुत्र विजय निगम व चरन पुत्र अज्ञात नि0 डेरावाला पीपर खेड़ा आदि ने हाथ में लोहे की राड व कुल्हाड़ी लेकर मेरे पुत्र को जान से मारने की नियत से हमला कर दिया और मेरे पुत्र विनय को मरणासन्न हालत में छोड़कर भाग गये। जिसके बाद मैं अपने पुत्र विनय को लेकर थाने आया जहां से उसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। उक्त विनीत सिंह व उसके साथियों ने लगभग एक माह पूर्व भी मेरे छोटे बेटे वीरेन्द्र अवस्थी व मेरी पत्नी को भी मारापीट था। विनीत सिंह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिस पर थाना हाजा में कई मुकदमें पहले से दर्ज है अपनी दबंगई बनाये रखने के लिये वह अक्सर मारपीट करता रहता है मेरे छोटे पुत्र वीरेन्द्र अवस्थी द्वारा भी एक मुकदमा विनीत व उसके साथियों के विरुद्ध दर्ज कराया गया था जिससे वह मेरे परिवार से रंजिश मानने लगा है। मेरा पुत्र गम्भीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती है । जिस पर थाना गंगाघाट थाने में मु0अ0सं0 373ध्2025 धारा 191(2)ध्191(3)ध्109 बीएनएस बनाम जसवन्त सिंह पुत्र बच्चा सिंह ,विनीत सिंह पुत्र जसवन्त सिंह ,अभिषेक दीक्षित पुत्र उमेश ,आदर्श निगम पुत्र विजय निगम निवासीगण अज्ञात ,चरन पुत्र अज्ञात नि0 डेरावाला पीपर खेड़ा थाना गंगाघाट नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया था । उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त आदर्श निगम पुत्र विजय निगम निवासी 16ध्11 पोनी रोड थाना गंगाघाट पुलिस ने नयापुल गंगाघाट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 गजेन्द्र सिंह,हे0का0 शिवराज ,का0 शिवम कुमार,का0 विश्वजीत भारती,का0 रजनीश यादव शामिल रहें।