बीसलपुरः ननिहाल आए मासूम पर कुत्ते का हमला, गंभीर रूप से घायल! गांव भसूड़ा में हुआ हादसा, सरकारी अस्पताल में चल रहा उपचार
July 04, 2025
बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव भसूड़ा में शुक्रवार को ननिहाल आए एक मासूम बालक पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को तत्काल नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय मानव पुत्र गुड्डू अपने पिता के साथ ननिहाल मेहमानी खाने आया था। सुबह वह जैसे ही घर से बाहर निकला, तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला बोल दिया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और उसे कुत्तों से बचाया।पिता गुड्डू द्वारा बच्चे को तत्काल नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों में क्षेत्र में बढ़ते आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर चिंता व्याप्त है। प्रशासन से मांग की गई है कि ऐसे कुत्तों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।