प्रतापगढः एनएमएमएस न कराकर प्रधानों ने किया दोनों पालियों में एनएमएमएस कराने का विरोध
July 02, 2025
प्रतापगढ़/बाबागंज। मनरेगा योजना में दोनों पालियों में एनएमएमएस करने की अनिवार्यता को लेकर प्रधानों ने उसका जमकर विरोध किया। प्रधानों का विरोध इस कदर था कि बुधवार को जिले के चार ब्लाकों में किसी भी ग्राम पंचायत में एनएमएमएस किया ही नही गया।
मनरेगा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने मनरेगा योजना में श्रमिकों का दोनों पालियों में एनएमएमएस करने को अब अनिवार्य कर दिया है। शासनादेश आने के बाद जिले के अधिकारियों ने उसे सख्ती से लागू करने का आदेश भी दे डाला है। बाबागंज ब्लाक में प्रधान एवं ब्लाक कर्मियों द्वारा दोनों पालियों में एनएमएमएस न करने के कारण ब्लाक में मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी के पद पर तैनात जिले के पीडी दयाराम यादव मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय आकर मनरेगा से सम्बंधित सभी अधिकारियों एवं प्रधानों के साथ मीटिंग भी किया था और दोनों पालियों में एनएमएमएस करने को कहा था लेकिन पीडी के सामने ही प्रधानों ने शासनादेश का विरोध कर दिया और दोनों पालियों में एनएमएमएस की बाध्यता पर मनरेगा को बंद करने की बात कही थी। प्रधानों के विरोध का असर बुधवार को दिखा भी और बाबागंज ब्लाक की किसी भी ग्राम पंचायत में एनएमएमएस करके श्रमिकों की फोटो अपलोड नही की गई। बाबागंज के अलावा रामपुर संग्रामगढ़, मंगरौरा और लक्ष्मणपुर ब्लाक में एनएमएमएस करके श्रमिकों की फोटो अपलोड नही की गई। प्रधानों द्वारा जिस तरह मनरेगा में दोनों पालियों में एनएमएमएस का विरोध किया जा रहा है, उसको देखते हुए विकास विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानों ने शासनादेश का विरोध करके एवं एनएमएमएस न कराकर ये साबित कर दिया कि वे फर्जी तरीके से सारी फोटोज को अपलोड करते थें। इस संबंध में डीसी मनरेगा प्रतापगढ़ के.एन.पांडेय ने कहा कि सभी मनरेगा कार्यक्रम अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करके उनसे जवाब मांगा जाएगा कि क्यों शासनादेश का उल्लंघन किया गया है?