प्रतापगढः जिला कृषि अधिकारी ने 12 उर्वरक प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण
July 02, 2025
प्रतापगढ़। जिले में जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार द्वारा बुधवार को किसानों को उनकी भूमि के आधार पर उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु 12 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, दुकान पर उर्वरकों के वितरण में अनियमितता, कालाबाजारी, उर्वरकों की टैगिंग, अधिक मूल्य वसूली, किसानों की जोत के आधार पर उर्वरक वितरण किया जा रहा है या नहीं जैसे मानकों का पालन कराने की दिशा में निगरानी रखना था। निरीक्षण के दौरान मोनू खाद भण्डार खेमी कुंडा, अंजीत कुमार जयसवाल कुंडा, ओझा बीज भण्डार खेमी कुंडा और अजय बीज भण्डार कुंडा पर गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं, इनके द्वारा न ही स्टॉक रजिस्टर, न ही स्टॉक वितरण रजिस्टर और न ही कृषकों को कैश मेमों दिया जा रहा है ये उल्लंघन उर्वरक नियंत्रण आदेश (एफसीओ), 1985 के निर्देशों का सीधा उल्लंघन हैं। उपरोक्त गंभीर अनियमितताओं के आधार पर तत्काल प्रभाव से चारो लोगों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। लाइसेंस धारक को 15 दिनों के भीतर कार्यालय में जवाब देना होगा, अन्यथा लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द किया जाएगा।