बेवर/मैनपुरी। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वन विभाग कर्मचारियों संग मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामनरेश अग्निहोत्री समेत जनप्रतिनिधियों ने पौधे लगाए और नागरिकों से भी वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अपील की।बेवर क्षेत्र में मानपुर हरी से गग्गरपुर नहर पटरी किनारे 10हेक्टेयर भूमि में 25हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। त्रिवेणी वन वाटिका के तहत ईस्ट में नीम,नॉर्थ में पीपल,साथ में बरगद के पेड़ लगाए जायेंगे।
विधायक ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 37 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण की रक्षा होगी। इससे वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। पेड़ों से मिलने वाली शुद्ध ऑक्सीजन जीवन के लिए जरूरी है।उन्होंने लोगों से अपने माता-पिता के नाम पर एक-एक पौधा लगाने की अपील की। साथ ही कहा कि पौधे लगाने के साथ उनकी देखभाल भी जरूरी है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रधान मल्लामई सुनील कुमार पाल,मानपुर हरी प्रधान राहुल सक्सेना का सहयोग सराहनीय रहा।इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह चैहान उर्फ भल्लू,अरविंद तोमर,चेयरमैन सरितकांत भाटिया,विजय सिंहवैस,सुमित सिकरवार,डीएफओ संजय मल्ल, एसडीओ वन विभाग वंदना सिंह,क्षेत्राधिकारी विपिन मिश्रा,राजू,उपेंद्र,शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।