श्रीनिवास राव के अंतिम दर्शन कर फूट-फूटकर रोए ब्रह्मानंदम
July 13, 2025
साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव अब इस दुनिया में नहीं रहे. एक्टर का रविवार की सुबह 83 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से फैंस समेत साउथ स्टार्स को भी बड़ा झटका लगा है. एक्टर के अंतिम संस्कार में उनको श्रद्धांजलि देने कई सितारे पहुंचे. इस दौरान एक्टर ब्रम्हानंदम फूट-फूटकर रोते दिखे.
आंध्रप्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण और साउथ एक्टर पवन कल्याण भी दिवंगत अभिनेता के घर पहुंचे. उन्होंने श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि दी. उनके चेहरे पर भी इस दौरान काफी मायूसी नजर आई.
श्रीनिवास राव के अंतिम संस्कार में साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर-कॉमेडियन ब्रह्मानंदम भी शामिल हुए. जो एक्टर के अंतिम दर्शन कर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक्टर को याद भी किया.
श्रीनिवास राव का अंतिम संस्कार आज यानि रविवार की दोपहर होने वाला है. ऐसे में कई सितारे उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. फेमस एक्टर प्रकाश राज भी इस दुख की घड़ी में श्रीनिवास राव के परिवार का सहारा बनने पहुंचे.
साउथ सिनेमा के पॉपुलर स्टार चिरंजीवी भी श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. वहीं स्टार्स के अलावा फैंस की भीड़ भी वहां मौजूद रही. जो अपने चहेते एक्टर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे.
बता दें कि श्रीनिवास राव लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. उनकी हालत काफी दिनों से खराब थी. वहीं रविवार तड़के एक्टर ने अंतिम सांस ली. श्रीनिवास राव सालों से अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे थे. उन्होंने 750 से अधिक फिल्मों में काम किया. एक्टर को पद्मश्री और नौ नंदी पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था.