लखनऊः नगर आयुक्त द्वारा जोन-7 का औचक निरीक्षण किया गया ! विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था की समीक्षा, सुधारात्मक दिशा में दिए गए निर्देश
July 29, 2025
लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार द्वारा जोन-7 के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण नियमित सफाई व्यवस्था की गुणवत्ता, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की स्थिति तथा फील्ड स्टाफ की उपस्थिति की वास्तविक स्थिति जानने के उद्देश्य से किया गया था। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर सफाई संतोषजनक पाई गई, जबकि कुछ क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता महसूस की गई।निरीक्षण की शुरुआत लवकुश नगर क्षेत्र से की गई, जहां पड़ाव घर के समीप कुछ मात्रा में कूड़ा जमा पाया गया। नगर आयुक्त द्वारा तत्काल साफ-सफाई कराने एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।इन क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर सड़क की सफाई अपेक्षा से कम पाई गई। चूंकि यह क्षेत्र उच्च यातायात वाले हैं, अतः नगर आयुक्त ने सफाई की आवृत्ति बढ़ाने तथा स्थायी निगरानी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए।स्माइलगंज चैकी के निकट निरीक्षण में कूड़े का जमाव मिला। स्थानीय नागरिकों द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा उठान में अनियमितता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। नगर आयुक्त द्वारा क्षेत्र में त्वरित साफ-सफाई के साथ-साथ कूड़ा उठान की नियमितता हेतु स्ै। अधिकारियों को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान हॉर्टिकल्चर वेस्ट भी मिला, जिस पर त्वरित सफाई के आदेश दिए गए। साथ ही, कर्मचारियों की उपस्थिति के सत्यापन हेतु मास्टर रोल का अवलोकन भी किया गया।इस प्रमुख मार्ग पर विशेषकर सर्विस लेन में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि इन क्षेत्रों में सुबह और शाम की शिफ्ट में समर्पित सफाई स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की जाए।यहां नागरिकों से संवाद में यह सामने आया कि डोर-टू-डोर कूड़ा उठान की गाड़ियां समय से नहीं पहुंच रही हैं। नगर आयुक्त द्वारा एलएसए अधिकारियों को समयबद्ध सेवा सुनिश्चित करने, मॉनिटरिंग व्यवस्था मजबूत करने तथा शिकायत निस्तारण प्रणाली को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।कमता मार्ग पर कुछ स्थानों पर साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। नगर आयुक्त द्वारा जोनल सेनेटरी ऑफिसर को विशेष निरीक्षण करने और क्षेत्र में सफाई अभियान को गति देने के निर्देश जारी किए गए।इस क्षेत्र में निरीक्षण के समय कूड़ा उठान की गाड़ी मौके पर नहीं पाई गई, हालांकि स्थानीय नागरिकों द्वारा जानकारी दी गई कि गाड़ियां समय-समय पर आती हैं। सफाई व्यवस्था संतोषजनक रही, परंतु नगर आयुक्त द्वारा सेवा निरंतरता पर विशेष जोर दिया गया।यहां सड़क पर कुछ स्थानों पर कूड़ा पाया गया। नागरिकों ने बताया कि डोर-टू-डोर गाड़ियां नियमित नहीं आतीं। इस पर नगर आयुक्त द्वारा सेवा में नियमितता लाने और जागरूकता अभियान के माध्यम से नागरिकों से बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश दिए गए।निरीक्षण की सूचना पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जोनल सेनेटरी ऑफिसर देवेंद्र कुमार वर्मा, तथा एलएसए के जोनल अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। निरीक्षण के पश्चात नगर आयुक्त द्वारा जोन-7 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पाई गई खामियों के आधार पर एलएसए पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया, साथ ही सेवा गुणवत्ता में सुधार हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए। साथ ही स्माइलगंज में कार्य कर रही कार्यदाई संस्था एमएस संतोष सिंह पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही जोनल सेनेटरी ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
