लखनऊ: 70 प्लस के बुजुर्गों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में जिला रहा अव्वल
July 25, 2025
लखीमपुर खीरी। शासन के निर्देश पर खीरी सहित पूरे प्रदेश में युद्ध स्तर पर 70 प्लस श्रेणी के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु कैंपों का आयोजन किया गया, जिसमें खीरी ने एक दिन में 231 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर प्रथम स्थान हासिल किया है। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने हेतु शासन के निर्देश पर पूरे जनपद में युद्ध स्तर पर कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। जिसमें खीरी जनपद में 231 वृद्धजनों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देश पर इसकी मॉनीटरिंग की जा रही थी। धौरहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत एसडीएम श्रीमणि ने अधीक्षक धौरहरा डॉ रवि सिंह व डीजीएम आयुष्मान अनुज प्रताप सिंह के साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर भुवाभोज का निरीक्षण किया, अपने हाथों से लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण किए। उन्होंने बताया कि जनपद में तैनात सीएचओ व एएनएम द्वारा बेहतर कार्य का प्रदर्शन किया गया है, जो सराहनी है।