Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

उत्तराखंड: बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, 61.88 प्रतिशत मतदान दर्ज! जनपद के 461 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, सुरक्षा और व्यवस्थाएं रहीं सुचारु


उत्तराखंड । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतर्गत जनपद बागेश्वर के सभी 461 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में न तो कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त हुई, न ही आचार संहिता के उल्लंघन का कोई मामला सामने आया। सौभाग्यवश मौसम ने भी सहयोग किया, जिससे मतदाताओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।

जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने बताया कि निर्वाचन की सफलता के पीछे पूर्व तैयारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण, लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं, सुरक्षा प्रबंध तथा मतदाता जागरूकता अभियानों को गंभीरता से संचालित किया गया। वहीं पुलिस विभाग द्वारा संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती गई, जिससे चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

जनपद में कुल 61.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें कपकोट ब्लॉक में सर्वाधिक 61.92ः, बागेश्वर में 61.86ः और गरुड़ में 61.84ः मतदान हुआ। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 2,03,992 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,26,225 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बागेश्वर ब्लॉक में 26,763 महिलाओं और 21,472 पुरुषों, गरुड़ ब्लॉक में 21,310 महिलाओं और 14,502 पुरुषों तथा कपकोट ब्लॉक में 23,339 महिलाओं और 18,839 पुरुषों ने मतदान किया।

मतदान उपरांत, गुरुवार देर रात तक गरुड़ और बागेश्वर ब्लॉकों की सभी पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान सामग्री स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रूप से जमा की गई, जिसे निर्वाचन प्रेक्षक चंद्र सिंह इमलाल की उपस्थिति में सील किया गया। कपकोट ब्लॉक की 149 पोलिंग पार्टियों में से 140 पार्टियों ने अपनी सामग्री गुरुवार रात तक जमा कर दी थी। शेष 9 पोलिंग पार्टियों की मतपेटियाँ शुक्रवार को मुख्यालय लौटने के उपरांत स्ट्रॉन्ग रूम में जमा की गईं। इसके बाद प्रेक्षक इमलाल, उपजिलाधिकारी कपकोट अनिल रावत, पुलिस उपाधीक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, बीडीओ कपकोट एवं प्रत्याशियों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम को विधिवत सील किया गया।

चुनाव के दौरान जनपद को प्रशासनिक सुविधा हेतु 15 जोन और 61 सेक्टरों में विभाजित किया गया था। निर्वाचन प्रक्रिया में कुल 2736 मतदान कार्मिक तैनात किए गए, जिनमें 4 आरओ, 35 एआरओ, 2545 मतदान कर्मी, 76 मजिस्ट्रेट एवं 76 पुलिस अधिकारी शामिल थे। इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी एवं वन विभाग के कुल 1131 कार्मिकों को तैनात किया गया था।

सुरक्षा की दृष्टि से जनपद में 138 संवेदनशील और 60 अति संवेदनशील बूथ चिह्नित किए गए थे। इनमें बागेश्वर में 40 संवेदनशील और 16 अति संवेदनशील, कपकोट में 62 संवेदनशील और 10 अति संवेदनशील तथा गरुड़ में 36 संवेदनशील और 34 अति संवेदनशील बूथ शामिल रहे। संपूर्ण प्रक्रिया के संचालन हेतु कुल 551 वाहनों की व्यवस्था की गई, जिनमें 477 वाहन पोलिंग पार्टियों एवं जोनलध्सेक्टर मजिस्ट्रेटों हेतु, 36 वाहन पुलिस बल के लिए, 15 आरक्षित वाहन और 23 वाहन संवेदनशील क्षेत्रों हेतु लगाए गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |