Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पूरे 5 साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे-सिद्धारमैया


कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए साफ कहा कि वो पूरे 5 साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में दो टूक कहा, "सरकार स्थिर है, मुझे हटाने की कोई योजना नहीं है और न ही मुख्यमंत्री पद के लिए कोई जगह है."

कई दिनों से पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, खासकर उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के समर्थकों की ओर से संकेत मिल रहे थे कि सत्ता में बदलाव हो सकता है, लेकिन सिद्धारमैया के बयान ने इन सभी चर्चाओं को फिलहाल शांत कर दिया है.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "कांग्रेस की सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी और मैं ही मुख्यमंत्री रहूंगा. यह हाईकमान का निर्णय है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा." यह बयान ऐसे समय आया है जब पार्टी के भीतर गुटबाजी की खबरें सुर्खियों में थीं. सिद्धारमैया के बयान से यह संकेत गया है कि कांग्रेस आलाकमान फिलहाल कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के मूड में नहीं है.

सिद्धारमैया ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने साफ किया, "यही मेरा जवाब है." साथ ही डीके शिवकुमार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि खुद शिवकुमार ने कहा है कि सीएम पद खाली नहीं है. दोनों नेताओं ने यह भी दोहराया कि आलाकमान जो फैसला करेगा, वे उसका पूरी तरह पालन करेंगे.

सिद्धारमैया ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के लिए समय मांगा है, लेकिन अब तक उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है. वहीं, सीएनएन-न्यूज18 को दिए एक विशेष इंटरव्यू में उन्होंने स्पष्ट किया कि न तो वह कहीं जा रहे हैं और न ही पद छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, "मैं पांच साल के लिए मुख्यमंत्री हूं, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं." साथ ही यह भी दोहराया कि कोई पद खाली नहीं है. जहां सिद्धारमैया ने अपने कार्यकाल को पूरा करने का भरोसा जताया, वहीं उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इस मुद्दे पर कोई सीधी प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है.

इससे पहले कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार (09 जुलाई, 2025) को नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि फिलहाल मंत्रिमंडल में किसी तरह के बदलाव की कोई योजना नहीं है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया, "मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं होगा. मैं और मुख्यमंत्री राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |