तेलंगाना हाई कोर्ट में 4 वकील बन गए जज
July 31, 2025
तेलंगाना हाई कोर्ट में गुरुवार को 4 नए एडिशनल जजों ने शपथ ग्रहण की है। इनमें गौस मीरा मोहिउद्दीन, चालपति राव सुडासा, वकिति रामकृष्ण रेड्डी और गादी प्रवीण कुमार शामिल हैं। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने एक समारोह में चारों नए जजों को पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति ने 28 जुलाई को इन 4 वकीलों को तेलंगाना हाई कोर्ट का अतिरिक्त जज नियुक्त किया था। अतिरिक्त जजों की नियुक्ति 2 साल के लिए होती है, जिसके बाद उन्हें स्थायी जज बनाया जा सकता है।
हाई कोर्ट के जजों की नियुक्ति कॉलेजियम सिस्टम के तहत होती है। इसमें हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और वरिष्ठ जजों की एक समिति उम्मीदवारों के नाम सुझाती है। ये नाम सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम (जिसमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और अन्य वरिष्ठ जज शामिल होते हैं) को भेजे जाते हैं। कॉलेजियम की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार और राष्ट्रपति की मंजूरी से नियुक्ति होती है। अतिरिक्त जजों को पहले 2 साल के लिए नियुक्त किया जाता है, ताकि उनके काम का आकलन हो सके। इसके बाद उन्हें स्थायी जज बनाया जा सकता है।