लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान तथा मैनकाइंड प्रेगा न्यूज के सहयोग से मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में बृहस्पतिवार को मातृ स्वास्थ्य में अहम भूमिका निभाने वाली 40 शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की एएनएम को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने कहा कि एएनएम स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कड़ी हैं द्य स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय में घर-घर तक पहुंचाने में उनकी भूमिका अहम है द्य यह विषम परिस्थितियों में काम करती है और इनके बिना विभाग का काम सुचारू रूप से चल पाना मुश्किल है द्य ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित करके मैनकाइंड ने सराहनीय कार्य किया है द्य इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद करता हूँ द्य आगे भी वह स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को सम्मानित करें जिससे कि उनका मनोबल बढ़े द्य
इस अवसर पर मैनकाइंड के वाईस प्रेसिडेंट जॉय चटर्जी ने सोशल इनिशिएटिव, कम्पनी के इतिहास, उनके उत्पादों व रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कंपनी की एजीएम गुंजन विरमानी ने बताया कि कम्पनी के सीएसआर के तहत न केवल शहरी क्षेत्र में बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी वह समुदाय को समय से गर्भ का पता लगाने और दो बच्चों के बीच अस्थायी साधन अपनाने के लिए लोगों को जानकारी दे रही है द्य इसके साथ ही मोबाईल वैन के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जा रही है जिससे कि महिलाओं को समय से गर्भ का पता चल पाए और वह समय से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले पायें ।
इसके साथ ही इस अवसर पर मैनकाइंड ने विभाग को विभिन्न अस्पतालों में लोगों के बैठने के लिए 30 बेंचेस दीं और भविष्य में जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर बैंचेस उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण, नोडल शहरी स्वास्थ्य मिशन डॉ. संदीप , जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सतीश यादव, मैनकाइंड फार्मा से सोनाली राजपाल, अखिलेश बाजपेई, अन्य लोग, एएनएम, मीडिया बन्धु सहयोगी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।