दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
July 18, 2025
दिल्ली के बाद अब बेंगलुरु के कम से कम 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मामले की जानकारी के तुरंत बाद पुलिस सक्रिय हो गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि अभी तक किसी भी तरह के संदिग्ध सामान के मिलने को लेकर जानकारी नहीं मिली है.
मौजूदा जानकारी के मुताबिक बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि आरआर नगर और केंगेरी सहित 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके लिए ईमेल भेजा गया था, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया. बेंगलुरु सिटी पुलिस ने स्कूलों में कई टीमें तैनात कर दी हैं. बम निरोधक दस्ते के जवानों को भी तैनात किया गया और छात्रों व कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल परिसरों की जांच की गई है.
स्कूलों को भेजे गए ईमेल का टाइटल 'स्कूल के अंदर बम' था. ईमेल भेजने वाले ने दावा किया कि कक्षाओं में ट्राइनाइट्रोटोल्यूइन (TNT) से भरे कई विस्फोटक उपकरण लगाए हैं और कोई भी जीवित नहीं बचेगा. हालांकि पुलिस की जांच में अभी तक कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं मिला है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि एहतियात के तौर पर पूरी जांच जारी रहेगी.
शुक्रवार को ही दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था. हालांकि यहां भी किसी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला.
अब तक दक्षिण दिल्ली के समरफील्ड इंटरनेशनल स्कूल, पीतमपुरा में मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल और गुरु नानक स्कूल, द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल और द्वारका इंटरनेशनल स्कूल, पश्चिम विहार के रिचमंड स्कूल और रोहिणी के छह स्कूलों - सेक्टर 3 के एमआरजी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर 24 के सॉवरेन पब्लिक स्कूल और हेरिटेज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 9 के आईएनटी पब्लिक स्कूल तथा सेक्टर 3 स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.