आम आदमी पार्टी नेताओं की बढ़ेंगी मुश्किलें, ईडी ने 3 घोटालों के मामले में दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
July 18, 2025
आम आदमी पार्टी (AAP) और उनके नेताओं की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के वक्त हुए तीन अलग-अलग घोटालों में मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज कर लिए हैं। अस्पताल निर्माण, CCTV और शेल्टर होम घोटाले में ECIR दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक, जल्द ही आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं को पूछताछ के लिए ED की ओर से समन भेजे जा सकते हैं।
इस केस में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन की भूमिका सवालों में है। दिल्ली सरकार ने 2018-19 में 24 अस्पताल प्रोजेक्ट्स मंजूर किए थे। 6 महीने में ICU अस्पताल बनना था, पर 3 साल बाद भी काम अधूरा।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, CBI और ACB भी इन सभी मामलों की जांच में जुटी हैं। उन्हीं की FIR के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज किए हैं। जल्द ही आम आदमी पार्टी के नेताओं से पूछताछ की जा सकती है और छापेमारी हो सकती है।