लखनऊ: स्वच्छता में देश में तीसरा और यूपी में पहला स्थान मिलने पर जोन 2 कार्यालय में महापौर का हुआभव्य स्वागत एवं सफाई मित्रों का सम्मान
July 23, 2025
लखनऊ । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में लखनऊ को देश में तीसरा और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त होने पर बुधवार को नगर निगम जोन 2 कार्यालय में महापौर सुषमा खर्कवाल का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।समारोह में पार्षद ममता चैधरी, गौरी सवारियां, कौमुदी त्रिपाठी, राजीव वाजपेई, राहुल मिश्रा, संदीप शर्मा, राजू दीक्षित, अजय दीक्षित, पूर्व पार्षद राजीव कृष्ण त्रिपाठी, पूर्व पार्षद राजू गांधी सहित सभी जनप्रतिनिधियों ने महापौर का माल्यार्पण और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी, अधिशासी अभियंता जलकल उत्कर्ष राय, अधिशासी अभियंता अभियंत्रण विभाग, जोनल सेनेटरी अधिकारी सहित निगम के अधिकारी, कर्मचारी और समस्त पार्षद उपस्थित रहे।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सफाई मित्रों का सम्मान रहा। महापौर ने सभी सफाई मित्रों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया और कहा कि स्वच्छता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि में उनका योगदान सर्वोपरि है।अपने उद्बोधन में महापौर ने कहा कि यह सफलता लखनऊ के हर नागरिक, हर पार्षद, हर अधिकारी और विशेष रूप से हमारे सफाई मित्रों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए आह्वान किया कि अब लक्ष्य देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने का है।महापौर ने घोषणा की कि जल्द ही “स्वच्छता जागरूकता रैली” तिरंगा यात्रा के रूप में आयोजित की जाएगी, जिससे आमजन को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जाए और लखनऊ को प्रथम स्थान दिलाने का जन आंदोलन बनाया जा सके।समारोह के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और पार्षदों ने महापौर को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।