कार दुर्घटना में हुई 28 वर्षीय फुटबॉलर डियोगो जोटा की मौत
July 03, 2025
लिवरपूल के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के फुटबॉल प्लेयर डियोगो जोटा (Diogo Jota) की गुरुवार, 3 जुलाई को कार दुर्घटना में मौत हो गई. उनकी 10 दिन पहले ही Rute Cardoso के साथ शादी हुई थी. कई विदेशी मीडिया ने इस खबर की पुष्टि की है. बता दें कि इस कार दुर्घटना में उनके भाई की मौत हुई है. पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए श्रधांजलि दी.
पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने बयान जारी कर कहा, "पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल समुदाय स्पेन में आज सुबह डियोगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत से पूरी तरह स्तब्ध है. नेशनल ए टीम के लिए लगभग 50 मैच खेल चुके डियोगो जोटा एक असाधारण व्यक्ति थे, जिनका सभी साथी खिलाड़ी और विपक्षी टीम के खिलाड़ी भी सम्मान करते थे. वह एक खुशनुमा व्यक्तित्व वाले थे."
डियोगो जोटा का जन्म 4 दिसंबर 1996 को पुर्तगाल के पोर्तो में हुआ था. जोटा ने 2014 में पुर्तगाल अंडर-19 टीम में जगह बनाई थी. 5 साल बाद 2019 में उनकी एंट्री नेशनल टीम में हुई. उन्होंने 49 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 14 गोल दागे हैं.
लिवरपूल के साथ डियोगो जोटा 2020 में जुड़े थे, इस क्लब के साथ 5 साल के करियर में उन्होंने 123 मैच खेले, जिनमें 47 गोल दागे. डियोगो फॉरवर्ड, लेफ्ट विंगर पोजीशन पर खेलते थे.
बता दें कि Diogo Jota और Rute Cardoso ने कई सालों तक साथ रिलेशन में रहने के बाद 22 जून 2025 को शादी की थी, उन्होंने कुछ दिन पहले ही फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. बुधवार को उनकी पत्नी ने शादी की वीडियो भी शेयर की थी. डियागो और रयूट के 3 बच्चे भी हैं.
डियोगो जोटा की मौत 3 जुलाई, 2025 को स्पेन के ज़मोरा (Zamora, Spain) में हुई. वह A-52 मार्ग पर थे, जो उत्तरी पुर्तगाल से निकलने के लिए एक प्रमुख मार्ग है. इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ, इसमें डियोगो के साथ उनके भाई की भी मौत हो गई.