25 रन के अंदर गिरे 8 विकेट! हसरंगा की कमाल गेंदबाजी से जीता हुआ मैच हार गई बांग्लादेश
July 03, 2025
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 77 रनों से हराया. एक समय बांग्लादेश का जीत प्रतिशत बहुत ज्यादा हो गया था, लेकिन फिर कमाल गेंदबाजी से मेजबान टीम ने वापसी की. चरिथ असलंका ने शतकीय पारी खेली, इसके बाद गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा ने कमाल किया.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई, पाथुम निसंका शून्य पर और निशान मदुष्का 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कमिंडू मेंडिस भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. 29 पर 3 विकेट गिरने के बाद आए चरिथ असलंका ने शानदार शतक ठोका. इससे पहले कुशाल मेंडिस ने 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
चरिथ असलंका ने 123 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े. वानिंदु हसरंगा ने 22 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम का स्कोर 244 तक पहुंचाने में मदद की.
245 का लक्ष्य बहुत बड़ा नहीं था, और बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत भी मिल गई थी. परवेज होसेन के 13 रन बनाकर आउट होने के बाद तंजीद हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन जोड़े. तंजीद ने 61 गेंदों में 1 छक्के और 9 चौकों की मदद से 62 रन बनाए. 100 रन पर 1 विकेट था, इसके बाद नजमुल 23 रन बनाकर रन आउट हो गए. यहीं से मैच का रुख पलट गया और जो बांग्लादेश जीत के करीब जा रही थी, उसके बल्लेबाज बिखर गए.
बांग्लादेश के 8 विकेट 25 रन के अंदर गिर गए, एक समय पर बांग्लादेश का स्कोर 100/1 था, वो 125/9 हो गया. जाकर अली (51) ने संघर्ष किया, 51 रनों की शानदार पारी खेली और 10वें विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान के साथ 42 रनों की साझेदारी लेकिन ये जीत के लिए काफी नहीं थी.
बांग्लादेश टीम 35.5 ओवरों में 167 रनों पर ढेर हो गई. हसरंगा ने तंजीद हसन (62) के बाद लिटन दास (0), मेहदी हसन मिराज (0) और जाकर अली (51) को आउट किया. श्रीलंका ने पहला वनडे 77 रनों से जीत लिया. श्रीलंका के लिए हसरंगा ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए, कमिंडू मेंडिस ने 3 विकेट लिए. प्लेयर ऑफ़ द मैच चरिथ अस्लांका को मिला, जिन्होंने मुश्किल समय में आकर शतक जड़ा था.