अमेठीः रोजगार मेलाः 239 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
July 14, 2025
अमेठी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य विवेक कुमार ने बताया कि जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गौरीगंज में आज एक वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 882 अभ्यर्थियों सहित 11 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस क्रम में उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित रोजगार मेले में कम्पनियों ने उपस्थित समस्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया तथा साक्षात्कार प्रक्रिया के उपरान्त 239 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस दौरान उक्त आयोजित वृहद रोजगार मेले में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य डॉ0 विवेक कुमार, सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, प्रधानाचार्य अमेठी एम0पी0 सिंह, प्रधानाचार्य जायस शिवाकान्त दूबे सहित जिला प्रबन्धक कौशल विकास मिशन के संदीप सिंह व विवेक दूबे उपस्थित रहे।