आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टी20, जानें प्लेइंग इलेवन
July 20, 2025
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचौं की टी20 सीरीज का पहला मैच आज यानी 20 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में होगा. बांग्लादेश की टीम हाल ही में श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात देकर लौटी है. वहीं पाकिस्तान ने आखिरी बार टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ अपनी सरजमीं पर खेला था. जहां उन्होंने बांग्लादेश को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. यहां के पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार होती है. मैच की शुरुआत में ये पिच बल्लेबाजी के लिए बढ़ियां रहेगी. लेकिन मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाएगा, पिच से स्पिनर्स को मदद मिल सकती है.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब तक 22 टी20 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 19 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेश को सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत मिली है. अगर आंकड़ों को देखें तो, पाकिस्तान टीम इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार दिख रही है. हालांकि पाकिस्तान के लिए ये इतना आसान नहीं होगा. क्योंकि बांग्लादेश हाल ही में श्रीलंका को उन्हीं के घर में टी20 सीरीज हराकर आ रही है तो, उनका भी मनोबल बढ़ा हुआ है. साथ ही ये सीरीज बांग्लादेश में हो रहा है तो, बांग्लादेश, पाकिस्तान के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती है.
पहले टी20 टीम के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश की प्लेइंग-11
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग-11: सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, आगा सलमान (कप्तान), हसन नवाज, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, हसन अली, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और सुफियान मुकीम.
बांग्लादेश संभावित प्लेइंग-11: तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, लिट्टन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद ह्रदॉय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन शकीब, शोरिफुल इस्लाम और मुस्ताफिजुर रहमान.