अमेठी: जियो टैगिंग से होगी रोपित पौधों की रियल टाइम मॉनिटरिंग! सीएम योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेशव्यापी पौधरोपण महा अभियान-2025
July 09, 2025
अमेठी । पौधरोपण महा अभियान में श्एक पेड़ मां के नामश् के तहत रिकार्ड 37 करोड़ पौधे रोपित किए जाएंगे। सीएम योगी के विजन के मुताबिक इस पौधरोपण महाअभियान का उद्देश्य केवल रिकार्ड संख्या में पौध रोपण करना ही नहीं,बल्कि इन पौधों के संरक्षण और विकास से प्रदेश के ग्रीन कवर और पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने में क्रांतिकारी बदलाव लाना है। इस उद्देश्य से इस वर्ष रिकार्ड पौध रोपण के साथ ही उनके संरक्षण और देखभाल के लिये रोपित पौधों और रोपण स्थल की जियो टैगिंग की जा रही है। जिससे पौध रोपण के बाद भी इन पौधों की वन विभाग व अन्य संस्थाओं की मदद से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकेगी। साथ ही टी-गार्ड व अन्य आधुनिक उपकरणों की मदद से रोपित पौधों की जीवितता को बढ़ाया जाएगा। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में प्रत्येक विकास खंड के अधिकारियों ने इस अभियान में हिस्सा लेकर लक्ष्य प्राप्त करने में सहयोग किया। बुधवार को विकास खंड गौरीगंज जिला अमेठी के ग्राम पंचायत सुजानपुर व इंटौजा पश्चिम में मनरेगा के लोकपाल ओजस्कर पाण्डेय व एडीओ(पी) पंकज मोहन मिश्र, एडीओ(एसटी) कौशलेंद्र चंदेल वीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने ‘पौधरोपण महा अभियान में श्एक पेड़ मां के नामश् के तहत’ अमृतसरोवर तालाब के बंधों पर व गौशाला के प्रांगण में हजारों पौधे लागाए। जिसमें अमरूद जामुन व अर्जुन, पीपल, शीशम पौधे लगाए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के अनुरूप इस वर्ष पौधरोपण महा अभियानदृ 2025 का सबसे विशिष्ट पक्ष रिकार्ड पौधरोपण के साथ रोपित पौधों और रोपण स्थलों की जियो टैगिंग की जा रही है। जियो टैगिंग के माध्यम से प्रत्येक पौधे और रोपण स्थल का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। जिससे पौध रोपण के बाद भी रोपित पौधों की स्थिति पर नजर रखी जा सकेगी और समय-समय उनकी देखभाल और संरक्षण के लिए जरूरी कदम उठाए जा सकेंगे। जियो टैगिंग की यह तकनीक न केवल पौधों की देखभाल को आसान बनाएगी, बल्कि अभियान की पारदर्शिता और जवाबदेही को भी बढ़ाएगी। साथ ही रोपित पौधों की देखभाल के लिए टी-गार्ड व अन्य आधुनिक उपकरणों का प्रयोग भी किया जाएगा। नदियों के किनारे हरित आवरण को बढ़ाना, प्रदूषण नियंत्रण, मृदा संरक्षण, जल संचयन के साथ नदी पुनर्जीवन कार्यक्रम के लिए भी यह अभियान लाभदायक साबित होगा। प्रदेश में जैव विविधता संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के कई विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें एक ओर एक जुलाई से वन महोत्सव 2025 पौधरोपण का महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वन विभाग प्रदेश की सभी प्रमुख नदियों के किनारे 21,313.52 हेक्टेयर क्षेत्र में 3,56,26,329 पौधों का रोपण करने का लक्ष्य तय किया गया है। इस अवसर पर मनरेगा लोकपाल ओजस्कर पाण्डेय ने कहा कि कि वृक्ष हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में हमारी मदद करते हैं और मिट्टी और पानी की सुरक्षा करते हैं। धरती की सतह पर स्थित, विश्व की 3ध्4 से भी अधिक जैव विविधता का घर हैं। इसलिए पौधरोपण जरूरी है। इसके साथ ही एडीओ(पी) पंकज मोहन मिश्र, एडीओ(एसटी) कौशलेंद्र चंदेल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। इस अवसर पर दोनों ग्राम प्रधान रामेश्वर, ग्राम प्रधान रेनू कुमारी, अभिषेक, धर्मेंद्र,फूलचंद, राधवराम, राधेश्याम, त्रिमोहन, श्याम प्रसाद, रामभव, फतेहबहादुर उपस्थित रहे और पौधरोपण में सहायता की।