अमेठी: वृक्षारोपण हवन पूजन के साथ चालीस दिवसीय अनुष्ठान का आज होगा शुभारम्भ
July 09, 2025
अमेठी। विश्व शांति के साथ राष्ट्र उन्नयन के लिए युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन व संरक्षण में गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर सामूहिक रूप से चालीस दिवसीय अनुष्ठान के साथ चैबीस लाख गायत्री महामंत्र जप आज से शुरू होगा । जप अनुष्ठान में भागीदारी के लिए अब तक तिरासी साधकों ने चालीस दिवसीय अनुष्ठान के लिए गायत्री शक्तिपीठ पर पंजीकरण करवा लिया है। अनुष्ठान का शुभारंभ हवन ,पूजन,संकल्प एवं वृक्षारोपण के साथ संपन्न होगा। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुपर्व आषाढ़ पूर्णिमा पर गायत्री शक्तिपीठ अमेठी में आयोजित होने जा रहा है। आज से शुरू हो रहे चालीस दिवसीय अनुष्ठान में भागीदारी निभाने के लिए बड़ी संख्या में साधक अपना पंजीकरण कर साधना का लाभ लेने के लिए उत्साहित हैं। गायत्री परिवार अमेठी के समन्वयक डॉ त्रिवेणी सिंह ने बताया कि चालीस दिवसीय अनुष्ठान में साधक प्रतिदिन कम से कम तैंतीस माला का जप करके संयमित जीवन शैली का प्रयोग करते हुए भागीदारी निभाएंगे। बताया कि यह जप अनुष्ठान चालीस दिवसीय एक महापुरश्चरण के रूप में सम्पन्न होगा। गुरुपर्व पूजन के साथ आज दस जुलाई को सुबह आठ बजे जप अनुष्ठान का संकल्प लिया जायेगा साथ ही उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ और कन्या भोज भी आयोजित है। अनुष्ठान का शुभारंभ विद्या वृक्षारोपण कर धरती माता के श्रृंगार के साथ होगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।