Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस से जीआरपी ने 1.80 करोड़ रुपये किया बरामद! आयकर उपनिदेशक (जांच) यूनिट-2 वाराणसी को दी गई सूचना


बलिया। राजकीय रेलवे पुलिस बलिया ने थानाध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर साबरमती-दरभंगा एक्सप्रेस के ए-2 कोच सीट नंबर-44 पर यात्रा कर रहा एक व्यक्ति संदिग्धावस्था में स्लेटी कलर के दो ट्राली बैग लेकर बैठा था। जिसने पूछताछ में अपना नाम ओमप्रकाश चैधरी पुत्र आनन्द बिहारी चैधरी निवासी मरहियां जिला सारण बिहार बताया। उसके पास से स्लेटी कलर के दो ट्राली बैग में रुपयों की गड्डी रखा मिला। 

इसके ओम प्रकाश चैधरी ने बताया कि इसमें कुल एक करोड़ 80 लाख रुपये नगद है। जिसे हमको झांसी से छपरा तक लेकर जाना है। जब रुपये के बारे में उससे कागजात मांगे गए तो उसने कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया और नहीं संतोषजनक जवाब दिया। इसके बाद जीआरपी उसे लेकर थाना जीआरपी पर आई तथा उच्चाधिकारीगण को सूचित किया। इसके अलावा बरामद रुपये के बारे में आवश्यक कार्रवाई के लिए आयकर उपनिदेशक (जांच), यूनिट-2 वाराणसी, जनपद वाराणसी को अवगत कराया गया। बरामद करने वाली टीम में जीआरपी बलिया थानाध्यक्ष विवेकानंद,  हेका अरविन्द यादव, हेका मोहसिन खान का शिवकुमार तिवारी व रामरक्षा यादव आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |