लखनऊ: हैकरों ने महिला का मोबाइल हैक कर खाते से उड़ाए 159515 रुयये
July 12, 2025
लखनऊ । आशियाना थाना इलाके में रहने वाली एक महिला का मोबाइल फोन हैक कर हैकरों ने खाते से 159515 रुयये पार कर दिया। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एलडीए कालोनी निवासी निवासिनी एकता श्रीवास्तव के अनुसार वह एस0बी0आई0 बैंक शाखा आशियाना की खाताधारक हैं। बीते 8 जुलाई की सुबह करीब 10.56 कालर ने अपने आप को एयरटेल के कस्टमर केयर का कर्मचारी बताकर उनके द्वारा कुछ दिन पहले किये गये एयरटेल के कस्टमर केयर पर शिकायत का समाधान करने कि बात कही उनके मोबाइल पर एयरटेल एप मे परमिशन ले मोबाइल हैक कर उनके बैंक खाते से यूपीआई द्वारा 159515 रुयये पार कर दिया। जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने साइबर सेल सहित स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।