प्रतापगढः मनायी गयी डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की समारोहपूर्वक जयन्ती
July 06, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। सांगीपुर भाजपा कार्यालय पर रविवार को डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयन्ती समारोहपूर्वक मनायी गयी। जिले के पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने डॉ. श्यामा प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन सिद्धांत राष्ट्रीयता की मजबूती की प्रेरणा दिया करती है। मुख्य वक्ता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मिश्र ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष श्रीनाथ पासी व संचालन जिला मंत्री अजय वर्मा ने किया। इस मौके पर ओमप्रकाश पाण्डेय गुडडू, पवन वर्मा, लल्ला सिंह, शिवकुमार पुष्पाकर आदि रहे।