अहमदाबाद प्लैन क्रैश के बाद एयर इंडिया ने हटाई X की डीपी
June 12, 2025
अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. इस विमान में 242 यात्री सवार थे. इस बड़ी दुर्घटना के बाद एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से अपनी डीपी और बैकग्राउंड पिक्चर हटा दी है. अब ये ब्लैक दिख रही है.
हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिलहाल परिचालन बंद है और सभी उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.
एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा, मैं बहुत दुख के साथ पुष्टि करता हूं कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, आज एक दुखद हादसे का शिकार हो गई. हमारी शोक संवेदनाएं इस त्रासदी से प्रभावित सभी लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. इस समय, हमारा मुख्य ध्यान प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करने पर है. हम आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता व देखभाल प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, जैसे-जैसे हमें और सत्यापित जानकारी मिलेगी, हम आगे के अपडेट साझा करेंगे.
एयर इंडिया में सवार केबिन क्रू के 12 सदस्यों में कैप्टन सुमित सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी शामिल थे. पता चला है कि विमान का संचालन कैप्टन सुमित सभरवाल कर रहे थे, जिनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे. कैप्टन सुमित सभरवाल एक एलटीसी हैं और उनके पास 8200 घंटे का उड़ान अनुभव है. को-पायलट के पास 1100 घंटे का उड़ान अनुभव था.
एटीसी के मुताबिक, विमान ने अहमदाबाद से भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 39 मिनट पर रनवे 23 से उड़ान भरी थी. विमान ने एटीसी को मेडे कॉल दिया, लेकिन इसके बाद एटीसी के कॉल का विमान से कोई जवाब नहीं मिला. रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान हवाई अड्डे की सीमा के बाहर जमीन पर गिर गया. प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया.
.png)