अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 ! विशाखापत्तनम में 5 लाख लोग एक साथ करेंगे योग
June 12, 2025
आगामी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां तेज चल रही है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का थीम- योगा फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ होगी. अभी तक योगा डे को लेकर इस साल 100 दिन के अंदर 700 कार्यक्रम हो चुके हैं.इस साल विशाखापत्तनम में मुख्य कार्यक्रम होगा. इसके साथ साथ देशभर में 1 लाख जगहों पर कार्यक्रम करने का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक 65 हजार कार्यक्रमों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. पिछले 1 दिन में ही 10 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं.
इस बार के कार्यक्रम को बड़े स्तर पर मनाने की योजना है और इस बार थीम 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग' होगा. 21 जून को इस बार मुख्य कार्यक्रम विशाखापत्तनम में होगा. इसमें प्रधानमंत्री शामिल होंगे. आंध्रा प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू के नेतृत्व में इसको लेकर बड़ी योजना बनाई गई है.
आंध्र सरकार ने योग आंध्रा कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम में एक साथ 5 लाख लोग योग करने के लिए उस स्थान पर शामिल होंगे. सुबह 6:30 ये कार्यक्रम शुरू होगा. कई प्रमुख योग हस्तियां भी भारत आयेंगी. इसके अलावा 1 हजार योग पार्क भी बनाने की सरकार की योजना है. योग दिवस पर 45 मिनट के प्रोटोकॉल में तकरीबन 20 आसन प्रधानमंत्री करेंगे. ये ऐसे आसन होते हैं जिन्होंने पहली बार योग करने वाले लोग भी आसानी से कर पाते हैं.
इस कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रताप राव जाधव का बयान आया है. उन्होंने कहा कि इस बार बड़े स्तर पर योग दिवस मनाने की तैयारी है. मुख्य कार्यक्रम इस बार विशाखापत्तनम में होगा और 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम होंगे. कई देशों के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं नाना पटोले पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग महाराष्ट्र और देश में चुनाव हारने के बाद बौखला गए हैं, इसलिए ऐसे बयान देते हैं जिस से टीवी पर चलते रहें.
