सोनभद्र। जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उसे चार दिन तक बंधक बनाए रखने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को दूसरे धर्म के युवक ने अगवा कर लिया और उसे किसी अज्ञात स्थान पर कैद कर रखा है। चार दिनों तक बेटी की कोई खबर नहीं थी, परिवारवालों की उम्मीदें टूटने लगी थीं। लेकिन अचानक एक फोन कॉल ने सबको हिला कर रख दिया। 1:- परिवार वालों ने बताया कि 18 जून की दोपहर उनकी नाबालिग बेटी घर से पास के केकराही बाजार सामान लेने गई थी। जब देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो परिवार ने उसे ढूंढना शुरू किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। अगले चार दिन लगातार रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में उसकी तलाश की गई, मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इसी दौरान 22 जून को परिवार की भतीजी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। दूसरी तरफ उनकी लापता बेटी थी, तहरीर के आधार पर जो घबराई हुई आवाज में रो-रोकर कह रही थी, पापा से कहना, मुझे बचा लें, किसी ने मुझे बंद कर रखा है, मैं किसी तरह छत पर आई हूं, तहरीर में यह भी बताया गया कि उसे किसी मुस्लिम ने कैद कर रखा है यहां से थाना और ओवरब्रिज दिख रहा है, अगर उन लोगों ने देख लिया तो बहुत मारेंगे।2:- इसके बाद लड़की ने डर के मारे फोन काट दिया।
बेटी की इस पुकार ने परिवार के होश उड़ा दिए। तुरंत परिजन थाने पहुंचे, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने शुरुआत में उनकी शिकायत पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। रिपोर्ट दर्ज करने में देरी होती रही और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। अब जाकर मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।3:- वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी का कहना है कि 25 जून को रमेश पुत्र श्री प्रसाद ने कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में सूचना दिया कि उनकी पुत्री कही चली गई है इसके तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।
तीन टीमें गठित की गई जिसमें। स्थानीय थाना, एसओजी व सर्विलांस की टीम है। लड़की की सकुशल बरामदी के का प्रयास किया जा रहा है जल्द बरामदगी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर कोतवाली पहुंचे लड़की के पिता ने बताया कि मेरी बेटी गत 18 जून से गायब हो गई थी। घटना के दिन उसके पास मोबाइल देख कर मेरा पुत्र उससे इस संबंध में पूछा कि कहां से यह फोन पाई तो वह कुछ बताने से मना करने लगी जिसके बाद मेरे बेटे ने कहा कि रुको पिता जी को बताते हैं फिर हम जब घर आए तो वह गायब हो गई थी। 22 जून को मेरी भतीजी के फोन पर उसने जानकारी दी कि मैं राबर्ट्सगंज में हु यहां से ओवर ब्रिज दिखाई दे रहा। घटना में उसने धर्म विशेष की बस्ती होने का भी जिक्र किया फोन पर बात के दौरान। जिसके बाद हम लोग द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके पहले हमारे द्वारा सभी जिस्तेदारी में खोजबीन की गई थी किंतु कहीं न मिलने पर फोन आया तो हम लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।