प्रतापगढः डीएम ने गेस्ट हाउसों, किसान विश्राम गृह, निर्माणाधीन बायोडायवर्सिटी पार्क व कान्वेन्सन हाल का निरीक्षण कर जानी हकीकत
June 28, 2025
प्रतापगढ़। जिले में शनिवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) आदित्य प्रजापति ने संयुक्त रूप से आज जनपद में नवनिर्मित सिंचाई गेस्ट हाउस, वन विश्राम गृह, पौधशाला एवं निर्माणाधीन बायोडायवर्सिटी पार्क, महुली मण्डी किसान विश्राम गृह व ई-नाम कार्यालय, लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के बगल नये स्वीकृत गेस्ट हाउस स्थल एवं पुराने ब्लाक सदर में निर्माणाधीन कान्वेन्सन हाल का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने सिंचाई विभाग के नवनिर्मित गेस्ट हाउस का स्थलीय निरीक्षण किया तो पाया गया कि गेस्ट हाउस का कार्य पूर्ण हो गया है लेकिन फर्नीचर की उपलब्धता नहीं है जिसके लिये अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया गया कि गेस्ट हाउस में फर्नीचर हेतु धनराशि की मांग हेतु पत्र प्रेषित किया जाये और इसके अतिरिक्त जो भी छोटे-छोटे कार्य अवशेष है उसे 15 दिनों के अन्दर पूर्ण कराया जाये।
इसके उपरान्त डीएम ने रंजीतपुर चिलबिला वन ब्लाक में स्थित वन विश्राम गृह, पौधशाला एवं निर्माणाधीन बायोडायवर्सिटी पार्क का स्थलीय निरीक्षण कर वन विश्राम गृह का जीर्णोद्धार एवं जैवविविधता विकास तथा संरक्षण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण में बायोडायवर्सिटी पार्क विकास हेतु लगाये गये टैक्सोनामिस्ट, बायोलाजिस्ट एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी सदर उपस्थित रहे। इस दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जगदम्बिका प्रसाद उपस्थित रहे। डीएम ने महुली मण्डी में बने किसान विश्राम गृह का निरीक्षण किया तो वहां पर खिड़की के शीशे टूटे हुये पाये गये एवं फर्नीचर की स्थिति ठीक नही थी जिसके लिये मण्डी सचिव को खिड़की के शीशों की मरम्मत एवं फर्नीचर सुव्यवस्थित करने एवं साफ-सफाई के निर्देश दिये गये। उसके उपरान्त महुली मण्डी के ई-नाम कार्यालय में बने विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित अधिकारी को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया। इसके उपरान्त डीएम ने ’लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के बगल स्वीकृत नये गेस्ट हाउस का स्थलीय निरीक्षण कर प्रान्तीय खण्ड के अधिशासी अभियन्ता ओपी चैरसिया को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने पुराने विकास खण्ड सदर में निर्माणाधीन कान्वेन्सन हाल का निरीक्षण कर अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सुजीत राय से प्रगति की जानकारी ली तो बताया गया कि बजट की उपलब्धता न होने के कारण निर्माण कार्य रूका हुआ है जिस पर डीएम ने बजट की डिमाण्ड हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी कार्य कराये जाये वह गुणवत्तायुक्त हो एवं गेस्ट हाउसों को सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित रखें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव, जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।