निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट चिकित्सालयों का रोस्टर वाइज चेक किया जाय।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुईं। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान एवं टीकारण के प्रगति के समीक्षा करते हुए एम0वाईसी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि जननी सुरक्षा के अन्तर्गत प्रसव के उपरान्त महिलाओं का भुगतान ससमय सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जायें, उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की डिलेवरी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अस्पतालों में ही की जाये, यह भी सुनिश्चित किया जाये कि गर्भवती महिलाओं की डिलिवरी घर पर न होने पायें, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाये कि घर पर डिलिवरी होने पर अनेक प्रकार की समस्याएं होने की संभावनाएं बनी रहती है,
इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में आयुष, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक चिकित्सा विधि से लोगों को क्या-क्या लाभ होते हैं और किन-किन बीमारियों का बेहतर ईलाज होता है, इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कैम्प लगाकर जन मानस के बीच में किया जाये। आयुर्वेदिक/आयुष चिकित्सालयों के पास हर्बल गार्डेन स्थापित किये जाये, इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में ओ0आर0एस0 ग्लूकोज के पैकेट उपलब्ध है, का वितरण सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ही आशा, एएनएम, प्राथमिक विद्यालयों में भी उपलब्ध कराया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने निजी चिकित्सालयों के निरीक्षण कार्यो की भी समीक्षा की, समीक्षा के दौरान निजी चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट चिकित्सालयों का रोस्टर बनाकर निरीक्षण किया जाये और उसकी मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये जिन अस्पतालो में मौके पर डाक्टर उपलब्ध न हो उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों पर मरीजो को दवा अस्पताल परिसर से उपलब्ध करायी जाये बाहर की दवा मरीजों को न लिखी जायें, उन्होने कहा कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र से सम्बन्धित रिपोर्ट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत और जिला पंचायत राज अधिकारी समय से जारी कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने सुरक्षित मातृ वन्दना योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, फैमिली प्लानिंग, नियमित टीकाकरण के प्रगति की गहन समीक्षा की, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आर0बी0एस0के0 टीम के भ्रमण की मानीटरिंग नियमित रूप से की जाये, सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0 पर रैण्डम आधार पर निरीक्षण किया जाये, समीक्षा के उपरान्त जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने हेतु केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं, उनका क्रियान्वयन निर्धारित समय के अन्तर्गत पूर्ण किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही कदापि न बरती जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, सीएमओ अश्वनी कुमार, डीपीआरओ नमिता शरण, डीपीओ विनीत सिंह, बीएसए मुकुल आनन्द पाण्डेय, सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।