शुकुलबाजार:पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर में पलटी डीसीएम! बाल बाल बचा ड्राइवर
June 23, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 59 किलोमीटरपर उस समय एक बड़ा हादसा होते होते बच गया आयुर्वेदिक दवा लेकर कर जा रहे डीसीएम के पिछले चारों टायर निकल जाने के कारण अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गयी । जिसमें ड्राइवर रोहतास पुत्र सूर्यन्त कुमार बाल बाल बच गया । चालक रोहतास ने बताया किजयपुर से आयुर्वेदिक दवा लादकर डीसीएम अयोध्या के लिए लेकर जा रहा था, तभी डीसीएम जैसे ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 59 पर पहुंचा वैसे ही डीसीएम के पिछले चारों टायर निकल गए डीसीएम अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई ।। डीसीएम पलटने से राहगीरों का जमावड़ा लग गया। वहीं पर मौजूद पीआरबी 2794 के कर्मचारियों ने आनन-फानन में चालक को बाहर निकाला । चालक बाल बाल बच गया और क्रेन की मदद से डीसीएम को हटाकर यातायात सुचार रूप जारी किया गया।वहीं पीआरबी 2794 के कर्मचारियों ने बताया कि रोड के आस पास कोई मौजूद नहीं था। नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।