संग्रामपुरः व्यापारी ने पुलिस का मांगा सहयोग
June 23, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। थाना संग्रामपुर के टीकर माफी चैकी क्षेत्र के सोनारीकला निवासी मनोज कुमार जयसवाल ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी की मैं एक दुकानदार हूं और मेरे दुकान से विजय कुमार दुबे पुत्र शिवपूजन दुबे निवासी ग्राम बलीपुर डुहिया थाना पीपरपुर विगत दिनों 87271 रुपए का उधर सामान ले गए थे जिसमें 30000 ऑनलाइन पेमेंट कर दिया।शेष रुपया चेक के माध्यम से देने के लिए हमारी दुकान पर आकर चेक काटे। लेकिन हमारा पैसा हजम करने के लिए खड्यंत्र रखते हुए हमारे ऊपर चेक चोरी का आरोप लगाकर पुलिस थाने में तहरीर दी। पुलिस द्वारा जांच करने पर बात झूठी निकली। मनोज कुमार ने बताया की हम अपना पैसा वापस चाहते हैं और साथ में हमारे ऊपर गलत आरोप लगाने वाले पर कड़ी कार्रवाई चाहते हैं। इसी मामले को लेकर आज थाना संग्रामपुर में लिखित थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जाएगी।