Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के सफल संचालन की बैठक सम्पन्न।

01 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई  चलाया जायेगा-डीएम

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के सफल संचालन हेतु द्वितीय अन्र्तविभागीय बैठक किये,  बैठक में समस्त सहयोगी विभाग जैसे चिकित्सा विभाग, ग्राम विकास विभाग, नगर पालिका/ नगर पंचायत, बेसिक/माध्यमिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, बाल विकास पुष्टाहार, सूचना विभाग, उपायुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन, इत्यादि विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष संचारी अभियान जनपद में 01 जुलाई 2026 से 31 जुलाई 2025 तक तथा दस्तक अभियान दिनांक 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलाया जायेगा। संचारी अभियान के अन्र्तगत समस्त विभागों द्वारा जनजागरूकता के माध्यम से लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय तथा बुखार आने पर ‘क्या करें क्या ना करें’ तथा एक्यूट डाईरियल डिजीजेज (दस्त रोग से बचने के उपाय का प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा तथा दस्तक अभियान के दौरान आशा, आँगनबाडियों के द्वारा गृह भ्रमण कर बुखार, क्षय कुष्ठ, फाइलेरिया, आई०एल०आई० इत्यादि रोगियों की लाइन लिस्टिंग की जायेगी साथ ही कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर पोषाहार उपलब्ध कराया जायेगा तथा आवश्यकता अनुसार एन०आर०सी० सन्दर्भन का कार्य किया जायेगा।जिलाधिकारी ने पंचायत राज विभागों को निर्देशित किया गया कि माइकोप्लान के अनुसार ग्रामीण/शहरीय क्षेत्रों में अपनी गतिविधि पूर्ण करे, हैण्डपाइप के प्लेटफार्म का निर्माण कराया जाये, सौकपिट का निर्माण हैण्डपम्प से कुछ दूरी पर कराया जाये तथा जिस गाँव में पानी की समस्या है वहीं टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जाये साथ ही रोस्टर वाइज एन्टीलार्वा, फागिंग, झाडियों की कटाई, नालियों की सफाई, इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्प का चिन्हिकरण इत्यादि कार्य किया जाये तथा ग्राम प्रधानों की बैठक जल्द पूर्ण करायी जाये। सभी विभाग जिला पंचायत राज विभाग द्वारा प्राप्त कराये गये माइकोप्लान के अनुसार अपना-अपना माइकोप्लान अधुनान्त कर ले तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी जाँच कर ली जाये। स्वास्थ्य विभाग एक्यूट डायरियल डिजीजेज (दस्त रोग से बचाव हेतु सभी सामु०ध् प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओ०आर०एस०, जिंक तथा क्लोरीन टैबलेट की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये तथा दस्तक अभियान में गृह भ्रमण के दौरान आशा के द्वारा प्रत्येक बच्या 02 पैकेट ओ०आर० एस० देना सुनिश्चित करेंगें। इसी प्रकार उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि बच्चों को प्रार्थना सभा में डेंगू, मलेरिया, दस्त रोग एवं अन्य संक्रामक रोगों के विषय में जागरूक किया जाये तथा साफ सफाई, फुल बॉड की यूनिफार्म पहने हेतु एवं हाथ धोने के तरीके इत्यादि विषय में जानकारी दी जाये। खाद्य सुरक्षा विभाग को निदेशित किया गया कि मानक के विपरीत बिक रहे खाद्य पदार्थों जैसे गन्ने का जूस, खुले फल, खुली मिठाईयों, आलू टिकियों, घाट-फुल्की इत्यादि पर रोक लगायी जाये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आबादी में चल रहे पोल्ट्री फार्मा, सुअर बाड़ों की जाँच कर आबादी से दूर करने का प्रयास किया जाये तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुअर पालकों की सूची जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया जाये। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वी०बी०डी०, सोनभद्र द्वारा कुओं में क्लोरिरेशन करने के तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। मानीटरिंग एजेन्सियों को निर्देशित किया गया कि पर्यवेक्षण के समय गाँवों में ग्राम प्रधान से अवश्य मिले तथा माइक्रोप्लान के अनुसार पर्यवेक्षण करें। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अपर अर्थ सवं संख्याधिकारी, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |