Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

संग्रामपुरः ई-रिक्शा चालक पर मारपीट का लगाया आरोप


संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के बड़ागांव निवासी ई रिक्शा चालक सुभाष कोरी पुत्र रामसमुझ ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी कि कनू निवासी पुच्ची जो ई रिक्शा चालक आज दोपहर करीब साढ़े 12 से 1 बजे के बीच पूरे भुवाला विशेषरगंज - कालिकन मार्ग मालती पुल के पास हमारे ई- रिक्शा में बैठी सवारी को जबरन उतार दिया और मेरे 8200 रूपये छीन लिए। पीड़ित ने बताया की पुच्ची ने  न आव देखा न ताव तुरंत सवारी उतारी और हमें मारने लगा इसके साथ और अज्ञात लोगों ने भी मारा पीटा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |