बलियाः राजीव गांधी युवा प्राइवेट आईआईटी में हुआ लैपटाप वितरण
June 30, 2025
बलिया। नगर से सटे हैबतपुर के राजीव गांधी युवा प्राइवेट आईआईटी में सोमवार को टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। संस्थान के 96 छात्रों को टैबलेट वितरण किया गया। टैबलेट पाए छात्रों के चेहरे पर गजब की खुशी देखी गई।
टैबलेट वितरण में वक्ताओं ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा सरकार से मिले टैबलेट का सदुपयोग कर छात्र दुनिया से सीधे जुड़ सकते हैं। आईआईटी से पालिटेक्निक और इंजीनियरिंग का रास्ता खुलता है। वक्ताओं ने बच्चों को कहा आईटीआई में प्रैक्टिकल बहुत आवश्यक है। बच्चों को सभी ने मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की नसीहत दी। राजीव गांधी युवा प्राइवेट आईआईटी के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र नाथ पांडेय ने बच्चों को संबोधित कर आशीर्वाद दिया। लैपटाप वितरण कार्यक्रम में प्रमोद उपाध्याय, सुरेन्द्र नाथ पांडेय, मुन्ना मिश्रा, घनश्याम सिंह, राहुल सिंह, धर्मेंद्र, अमित, शादाब, फिरोज आदि मौजूद रहे। संस्थान के प्रिंसिपल सुधीर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। संस्थान के प्रबंधक विनीत ने सभी के प्रति आभार जताया।