Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: विजयगढ़ किले मे शव,मिलने से मची सनसनी मजार से जुड़ी मौत ने खड़े किए कई सवाल, परिजनो ने कहा हत्या आशंका?

सोनभद्र। जिले के रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक बिजयगढ़ किले के पास उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। मृतक की पहचान 55 वर्षीय इब्राहीम पुत्र मुन्नू उर्फ गुलाम रसूल, निवासी ग्राम नरोखर के रूप में हुई है। इब्राहीम लंबे समय से रामपुर बरकोनिया क्षेत्र स्थित मिरान शाह मजार पर रह रहा था। सोमवार सुबह किले के पास उसका शव पड़ा मिला, जिससे इलाके में दहशत और सन्नाटा पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने इस मौत को साजिशन हत्या बताया है। परिजनों का कहना है कि इब्राहीम न तो किसी विवाद में था और न ही उसका किसी से कोई झगड़ा था। शांत और धार्मिक प्रवृत्ति का इब्राहीम मजार पर रहकर अधिकतर समय इबादत में बिताया करता था। ऐसे में उसका शव किले जैसी सुनसान जगह पर मिलना कई सवाल खड़े करता है।
स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर आशंका है कि किसी ने इब्राहीम को धोखे से किले की ओर बुलाया और उसकी हत्या कर शव वहीं छोड़ दिया। जिस तरह से शव की स्थिति थी और जिस जगह पर वह मिला, उससे हत्या की संभावना को बल मिल रहा है।

फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हर पहलू को खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। इस रहस्यमयी मौत ने न सिर्फ परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में भय और शंका का माहौल बना दिया है। मजार पर अब सन्नाटा पसरा है, और गांव में हर जुबान पर एक ही सवाल है, आखिर इब्राहीम की मौत कैसे हुई। सूचना के बाद पहुचे थाना प्रभारी,सीओ राहुल पाण्डेय पुलिस फोर्स मौजूद।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |