जामो: नहर में पानी न आने से किसान हलाकान
June 22, 2025
जामो/अमेंठी। जून लगभग बीतने को है नहर में पानी न आने से किसान परेशान है किसान दिन भर में एकाध बार जरूर देखा करते हैं कि पानी आया कि नहीं लगभग किसानों की बेरन तैयार है जिनके पास साधन है वह ट्यूबवेल से धान की लगवही का काम कर रहे हैं लेकिन जिन किसानों के पास में नहर का ही साधन है इंतजार कर रहे हैं नहर में पानी आने से धान लगाने का काम तेजी से पकड़ लेगा अभी नहर में पानी आने की संभावना नहीं दिख रही है इस वर्ष तो सफाई भी नहीं हुई जगह-जगह झाड़ झंखार आदि दोनो तरफ मिला करके दोनो तरफ लगभग सिल्ट की पटरी बन चुकी है किसानों ने सरकार से मांग किया है कि नहर में पानी छोड़ा जाए जिससे किसानों के धान की लगवाही का काम चल सके शारदा सहायक खंड 49 में से कई छोटी बड़ी नहर भी कुलाबा निकलते हैं दूर-दूर तक सिंचाई का काम किसान करते हैं लेकिन इस बार लेट से पानी आएगा किसानों के पास समस्या यह भी कि उनकी बेरन छुट्टा जानवर भी चर ले रहे हैं सुगमता से धान लगा सके और धान लगाने के लिए फूल नहर छोड़ जाए नहीं तो उसमें पंपिंगसेट लगा करके किसानों को पाइप लगाकर के खेतों में पानी भरना पड़ता है तो किसानों को अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है जिससे किसानों का बड़ा नुकसान होता है।