रोते बिलखते रहे बच्चे लेकिन प्रेम का भूत इस कदर था कि माँ ने बच्चो का भी तरह नही खाया और प्रेमी के साथ फरार हो गई।
सोनभद्र। चौंकाने वाला मामल सामने आया है। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा गांव में पांच बच्चों की कलयुगी मां ने अपने से छोटी उम्र के एक युवक के साथ प्रेम सम्बन्ध बनाई और उसका प्रेम इतना परवाना चढ़ गया कि अपने छोटे उम्र के प्रेमी के साथ भागने का फैसला ले लिया और आखिरकार अपने प्रेमी के साथ अपने पांच बच्चों को छोड़ वह भाग गई। बच्चे व परिजन ने महिला को बहुत समझाया लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने पर ही अडिग रही। महिला अपने बच्चों की भी बात नहीं मानी। मामले को लेकर महिला के परिजन व बच्चों ने पुलिस की सहायता ली । मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। सुकृत चौकी अंतर्गत लोहरा गांव की रहने वाली चार बच्चों की मां ने अपने छोटे उम्र के एक इंसान से प्रेम कर बैठी । लगभग छह महीने से दोनों में प्रेम इतना गहरा हो गया कि दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने की कसम खा ली।जैसे ही इस बात की जानकारी महिला के पति व बच्चों , परिजनों को हुई तो वहां महिला को बहुत समझाने की कोशिश किए।
लेकिन कलयुगी मां ने अपने पांच बच्चों की बात नहीं मानते हुए अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजनों के सूचना पर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं मामले के लेकर उक्त महिला की बड़ी बेटी ने बताया कि मेरी मां यहां पहले से आती थी जहां उनका प्रेमी है क्यों कि मेरे चाचा का भी यहीं पर मकान है इस दौरान उनका संपर्क पड़ोस में रहने वाले इस लड़के से हुआ और अब वह यहां से उसके साथ निकल गई। हम लोगों द्वारा समझाने का प्रयास भी किया गया किंतु कोई बात नहीं मानी।