सोनभद्र। अपना दल (एस) ने पार्टी के राष्ट्रीय मंचों के राष्ट्रीय अध्यक्षों की घोषणा की जहां जनपद कानपुर नगर निवासी विजय चौरसिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा मंच), जनपद झांसी निवासी दीपमाला कुशवाहा को राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला मंच), इसी क्रम में जनपद सोनभद्र के निवासी अभिषेक चौबे को राष्ट्रीय अध्यक्ष (विधि मंच) बनाया गया। अभिषेक चौबे पिछले 18 वर्षों से पार्टी में समर्पण भाव से एक सक्रिय सिपाही के भूमिका में निरंतर निस्वार्थ भाव से काम कर रहे हैं। पार्टी ने अभिषेक चौबे को लगातार तीसरी बार विधि मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर यह संदेश दिया है कि,अपना दल एस पार्टी कभी जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती बल्कि प्रदेश की इकलौती पार्टी है जो केवल सामाजिक उत्थान,न्याय और परिवर्तन की बात करती है। अभिषेक चौबे ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने जिस प्रकार से मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है मैं निरंतर पार्टी के लिए काम करता रहूंगा और आगे भी करता रहूंगा।
!doctype>