घटना की जानकारी प्राप्त होने पर परिवार जनों से मुलाकात कर घटना की वास्तविक जानकारी प्राप्त की व हर सम्भव मदद देने का भरोसा।
सोनभद्र। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में 18 सदस्यों का एक प्रतिनिधि मण्डल गांव में पहुंचकर उनके परिवार जनों से मुलाकात कर घटना की वास्तविक जानकारी प्राप्त कर परिवार जनों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया और इस संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता कर उनके सुरक्षा की उचित व्यवस्था हेतु वार्ता किया और घटना में शामिल दोषी लोग को जेल भेज दिया गया हैं।आज भी यह परिवार दहशत में है। प्रतिनिधि मंडल में जिला सोनभद्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ और शहर अध्यक्ष हाजी फरीद भाई,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष बब्बू तिवारी, राजेश द्विवेदी ,जितेंद्र पासवान,कमलेश ओझा,नूरुद्दीन खान उर्फ बाबू भाई, विनोद तिवारी,रमेशनाथ देव पांडे, शशांक मिश्रा,संगीता श्रीवास्तव, सोनी गुप्ता,कन्हैया पांडे जी,घोरावल ब्लाक अध्यक्ष श्री पाण्डेय जी आदि थे।
भगवती प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी यू0 पी0, कोर्डिनेटर वाराणसी भी मौजूद रहे।