Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने किया खुलासा , तीन आरोपी गिरफ्तार।

पुरानी रंजिस को लेकर बनी थी रणनीति अमरनाथ यादव पहले से ही था विवादित।

सोनभद्र। एसओजी और शाहगंज पुलिस की सयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता, थाना शाहगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मराची में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने किया खुलासा। संयुक्त टीम द्वारा हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। उनके कब्जे से एक देशी तमंचा व फायर शुदा खोखा कारतूस 315 बोर व हत्या में इस्तेमाल एक पल्सर मोटर साइकिल भी बरामद । मामले का खुलासा एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने किया। तीनो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि  17 व 18.जून की रात्रि समय करीब 12.33 बजे थाना शाहगंज पर अनिल यादव पुत्र अमरनाथ यादव द्वारा सूचना दी गयी कि उसके पिता अमरनाथ यादव पुत्र बुडूक यादव उम्र करीब 55 वर्ष जो चारपाई पर बाहर सोये थे। तीन व्यक्तियों मंगला गुप्ता ,ओमजी पाठक व मोटरसाइकिल चालक नाम पता अज्ञात द्वारा अमरनाथ यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई है।  सूचना के आधार पर घटना का स्थल का निरीक्षण करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया गया था और मृतक के शव का पोस्टमार्टम भेज दिया गया था।

वही मुखबिर के द्वारा एसओजी व थाना शाहगंज पुलिस की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि तीनों आरोपी थाना शाहगंज अन्तर्गत प्रा0 विद्यालय उमरी के पास मौजूद है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर कब्जे से एक देशी तमंचा व फायर शुदा खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद कर लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक अमर नाथ यादव को मैंनें गोली मारी थी, क्योकि अमरनाथ यादव ने वर्ष 2023 में मेरे घर में घुसकर मेरे माता व पिता को बहुत मारे-पीटे थे, जिससे मेरे पिताजी का हाथ टुट गया था तथा अमर नाथ यादव का परिवार मुझे व मेरे परिवार को इतना मजबूर कर दिये कि हम लोग अपनी पैतृक जमीन व मकान बेचकर लालगंज मीरजापुर में मकान बनाकर रहने लगें और हम लोग सूरत में नौकरी करने लगे। इसी बात से क्षुब्ध होकर मैंने अमरनाथ यादव को मारने का प्लान बनाया। जिसको मैं अपने दोस्त ओमजी पाठक व अन्तलाल को बताया तो यह लोग दोस्ती के नाम पर राजी हो गये। हम लोग बाइक से अमरनाथ के घर पहुंचे और उसके सिर में गोली मारकर मौके से फरार हो गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |