ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए लाइनमैन से लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों तक से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सोनभद्र। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यानाकर्षित करते हुए जल्द विद्युत सप्लाई बहाल करने की मांग की है।
देवरिहवा गांव के बैगा बस्ती में 15 दिनों से विद्युत सप्लाई बन्द है। दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि देवरिहवा गांव में 15 दिनों से बिजली नहीं होने से छात्र पढ़ाई नहीं कर पाते। पूरे गांव में अंधेरा रहता है। गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहते हैं।गांव के 50 घरों अंधेरा छाया है आकलन खपत के आधार पर ही विभाग द्वारा ग्रामीणों को बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं। 15 दिनों से गांव में बिजली नहीं है।जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।बिजली गुल होने के कारण, दैनिक जीवन और कामकाज में बाधा आ रही है।ग्रामीणों को पीने के पानी, बच्चों की पढ़ाई,बरसात जीव जन्तुओं का खतरा और अन्य आवश्यक कार्यों में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा है कि बिजली बहाल करने के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों से निवेदन किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है।आक्रोशित ग्रामीण मनराज बैगा, लालजी,हरि केवल,नरेश कुमार,राम
अवतार,जियालाल,मनजीवन,किश्त,पानपती,मोहर लाल,बृज बिहारी,जीवधन, राजेन्द्र बैगा आदि आदिवासी ने शुक्रवार को प्रदर्शन जिलाधिकारी से विद्युत सप्लाई बहाल करने की मांग की है। इस बाबत एसडीओ शिवम गुप्ता से फोन बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है जल्द विद्युत सप्लाई बहाल कर दी जाएगी