प्रतापगढः बीडीओ मंगरौरा ने फैमिली आई०डी० की प्रगति बढ़ाने हेतु सचिवों को दिये कड़े निर्देश
June 26, 2025
प्रतापगढ़। बीडीओ मंगरौरा सुरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में खण्ड विकास कार्यालय में सप्ताहिक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत पात्र परिवारों के मांग पत्र उपलब्ध कराये जाने हेत सभी सचिवों को निर्देशित किया गया एवं फैमिली आई०डी० की प्रगति बढ़ाने हेतु सम्बन्धित सचिवों को कड़े निर्देश दिये गये। सचिवों को गौशाला पर साफ-सफाई एवं पानी आदि की सुविधा को बनाये रखने हेतु निर्देश दिये गये। संचारी रोग के रोकथाम के विषय में भी चर्चा एवं ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिया गया। सहायक विकास अधिकारी (पं०) द्वारा अवगत कराया गया कि संजय यादव ग्राम विकास अधिकारी प्रशिक्षण हेतु जनपद कौशाम्बी गये है तथा चन्दन कुमार, सचिन सिंह ग्राम विकास अधिकारी अनुपस्थित रहें। बैठक में सहायक विकास अधिकारी (आई०एस०बी०), सहायक विकास अधिकारी (महिला) एवं सहायक विकास अधिकारी (पं०) एवं अन्य समस्त अधिकारीध्कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।