लखनऊः गाली-गलौज का विरोध करने पर दबंग पिता पुत्र ने महिला व उसके बेटे को पीट किया लहुलुहान
June 28, 2025
लखनऊ। आशियाना थाना इलाके में बीते गुरुवार को एक दबंग पड़ोसी पिता पुत्र ने गाली-गलौज का विरोध करने पर महिला सहित उसके बेटे की जमकर पीटाई कर लोहे की राड से उसके बेटे का सर फोड़ लहुलुहान कर दिया। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित बिरहाना खेडा निवासी चंदा यादव पत्नी राजू यादव के अनुसार बीते बुधवार 26 जून की दोपहर उसके घर पड़ोसी बिरहाना खेडा निवासी संतोष मिश्रा अपने बेटे शिवम मिश्रा को लेकर उसके घर में पहुंच गाली गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी देकर चले गये। जिनकी करतूतें उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। वहीं पीड़िता का कहना था कि घर में गाली गलौज दिए जाने की जानकारी होने पर वह आरोपितों के घर बेटे मयंक के साथ बातचीत करने पहुंची तो पड़ोसी संतोष मिश्रा ने अपने बड़े बेटे के साथ उसे व बेटे की जमकर पीटाई कर दी और उसके बेटे मयंक के सिर पर आरोपित पड़ोसी के बेटे शिवम मिश्रा ने लोहे की राड से वार कर लहुलुहान कर जान से मारने की घमकी दी। जिसके चलते उसने अपने बेटे का उपचार करा स्थानीय आशियाना थाने में आरोपित पिता पुत्र के खिलाफ लिखित नामजद शिकायत की। पुलिस के अनुसार पीड़िता की नामजद शिकायत पर आरोपित पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने के साथ विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।