लखनऊः सेक्टर जे जानकीपुरम में गुरु नानक लान के पास लगा कूड़े का ढेर बना संक्रमण का द्वार
June 28, 2025
लखनऊ। की सबसे व्यवस्थित कॉलोनी सेक्टर जे लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा संचालित है। जिसमें काफी समय तक वाद विवाद चलने के बाद उक्त कॉलोनी में 2009 के बाद से निर्माण कार्य शुरू हुए थे। अब नगर निगम की देखरेख में है । इस समय काफी ढंग से व्यवस्थित हो चुकी है। लेकिन पिछले विगत दो हफ्ते से गुरु नानक लान वाली सड़क पर कूड़े की डंपिंग की जा रही है।
जिसके कारण कॉलोनी वासियों का जीना दुभर हो गया है। क्योंकि उक्त कूड़े के ढेर से उठती हुई शणन एवं बदबू पूरे सेक्टर ष्जेष् में फैल रही । इस गंदगी के कारण मच्छर , मक्खी के उत्पन्न होने से तमाम खतरनाक बीमारिया एवं संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है।
उक्त कूड़े के जमावड़े को तत्काल प्रभाव से रोकने की आवश्यकता है साथ साथ वहा पर सफाई की भी आवश्यकता है। संबंधित विभाग उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए यथोचित एवं अति शीघ्र निदान की कार्यवाही कर कॉलोनी वासियों को इस समस्या से निदान दिलाए।