शाहबाद: नोडल अधिकारी ने शाहबाद में नालों तथा ज्वाला नगर में पीएम स्वनिधि गलियारे का लिया जायजा
June 06, 2025
शाहबाद। जिले में स्थानीय निकायों द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव अरुण प्रकाश ने सभी अधिशासी अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक की।
इस दौरान उन्होंने ईद उल अजहा (बकरीद) तथा स्थानीय निकाय क्षेत्रों में नालों की सफाई के साथ-साथ योग दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भी अधिशासी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईद उल अजहा के दृष्टिगत स्थानीय निकायों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा निकायों में कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी दुरुस्त रखी जाए।
ईदगाह एवं मस्जिदों के आसपास साफ सफाई, एंटी लारवा, फॉगिंग सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो जाएं।उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान स्थानीय निकायों में जल भराव की समस्या नहीं होनी चाहिए इसके लिए नालों की साफ सफाई में किसी भी प्रकार की कमी न रहे।जहां साफ सफाई का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है वहां प्रत्येक दशा में 10 जून 2025 तक पूर्ण करा लिया जाए।
अपने स्थलीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष सचिव रामपुर शहर में ज्वाला नगर स्थित प्रधानमंत्री स्वनिधि गलियारा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाले पीएम स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को समायोजित करने की पहल का जायजा लिया। इसके बाद विशेष सचिव नगर पंचायत शाहबाद पहुंचे, जहां उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कराए गए नालों की सफाई कार्य का जायजा लिया।
