लखनऊ: नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी! चार जोनों में की गई बड़ी कार्रवाई
June 06, 2025
लखनऊ। नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने के उद्देश्य से आज विभिन्न जोनों में सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अस्थाई दुकानों, ठेलों, गुमटियों, काउंटरों और अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया तथा अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई। जनर 1 में जोनल अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में नॉवेल्टी चैराहा से बेलदारी लेन होते हुए लोक भवन तक चलाए गए अभियान के दौरान एक लोहे का काउंटर एवं एक स्टील का काउंटर जब्त किया गया। साथ ही कालीदास 5 से 1090 चैराहा तक अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया। इस अभियान में कर अधीक्षक विनय मौर्या, राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, संजय सिंह, राजा भैय्या, राजेश पाण्डेय, राजेन्द्र कुमार एवं प्रवर्तन विभाग (296) की टीम उपस्थित रही। जोन 4 में जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में थाना विभूति खंड एवं गोमती नगर की पुलिस टीम तथा पीएसी बल की सहायता से शहीद पथ ओवरफ्लाई ब्रिज के नीचे, सेनेपोलिसध्किसान मार्केट के सामने से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक अतिक्रमण हटाया गया। झुग्गी-झोपड़ियों व दुकानों को हटाते हुए भारी मात्रा में सामान जब्त किया गया तथा पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई। अभियान के दौरान नगर निगम का प्रवर्तन दल व भारी पुलिस बल तैनात रहा। जोन 5 में जोनल अधिकारी नन्दकिशोर के नेतृत्व में मवैया रेलवे छत्ता पुल से चारबाग मेट्रो स्टेशन होते हुए के.के.सी. तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान 10 ठेले, 1 गुमटी, 4 काउंटर हटाए एवं जब्त किए गए। साथ ही अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गई। कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक राजू कुमार, प्रवर्तन दल (296) एवं पुलिस बल की उपस्थिति में अभियान संचालित किया गया।जोन-6 में वार्ड हैदरगंज सेकंड में चोरघाटी से पाल तिराहा तक चलाए गए अभियान में 17 ठेले, 12 गुमटियां, 10 अस्थाई दुकानें हटाई गईं। साथ ही 10 टायर, 1 मुर्गे की जाली, 2 प्लास्टिक टब, 1 फ्लेक्स बोर्ड, 2 लोहे के स्टैंड, 1 लोहे का तख्त, 1 ठेला जब्त किया गया। पुनः अतिक्रमण न हो इसके लिए संबंधित थानाध्यक्ष को पत्र प्रेषित किया गया। इस कार्रवाई में जोनल अधिकारी मनोज यादव, कर अधीक्षक विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक आशीष कुशवाहा, कर निरीक्षक धर्मदेव व 296 टीम उपस्थित रही।नगर निगम की यह मुहिम यह सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि लखनऊ शहर साफ-सुथरा, व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बना रहे।
