लखनऊः मांटेसरी इंटर कॉलेज में विशेष तम्बाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
June 06, 2025
लखनऊ। हर वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य तंबाकू के उपयोग से होने वाले स्वास्थ्य, सामाजिक और पर्यावरणीय नुकसानों के प्रति जनसामान्य को जागरूक करना होता है। इसी क्रम में लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज में एक विशेष तंबाकू निषेध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ में भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव, इससे उत्पन्न रोग जैसे कैंसर, हृदय रोग, और सामाजिक पतन जैसे विषयों पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए। छात्रों ने जागरूकता फैलाने के अपने विचारों और समाधान भी साझा किए।विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई चित्रकृतियों में तंबाकू के दुष्प्रभाव, स्वस्थ जीवनशैली, और नशा मुक्ति के प्रेरणादायक दृश्य चित्रित किए गए। इन चित्रों ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला और रचनात्मकता के माध्यम से जागरूकता का संदेश फैलाया।कार्यक्रम के अंतर्गत सभी उपस्थित छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को कपड़े की थैलियाँ वितरित की गईं। इन थैलियों पर तंबाकू निषेध विषयक संदेशों एवं चित्रों को मुद्रित किया गया था, जिससे लोग दैनिक जीवन में इनका उपयोग करते हुए संदेश को आगे बढ़ा सकें। यह पहल न केवल तंबाकू निषेध की भावना को बढ़ावा देने वाली रही, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सकारात्मक कदम सिद्ध हुई।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और समाज को यह समझाना था कि तंबाकू न केवल शरीर के लिए हानिकारक है, बल्कि यह परिवार और समाज की प्रगति में भी बाधक बनता है। कार्यक्रम के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि हमें तंबाकू और अन्य नशा-पदार्थों से दूर रहते हुए स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त भारत की ओर अग्रसर होना चाहिए।कार्यक्रम का समापन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण और सभी सहभागी छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर किया गया। सभी उपस्थितजन इस आयोजन से प्रेरित होकर तंबाकू को जीवन से दूर रखने का संकल्प लेकर कार्यक्रम से विदा लिया।