शाहबाद: साथियों संग अमरनाथ की यात्रा पर निकले खरसोल समिति अध्यक्ष
June 30, 2025
शाहबाद। अमरनाथ एवं वैष्णो देवी यात्रा पर जाने के लिए खरसोल समिति के अध्यक्ष नेतराम कश्यप अपने अन्य साथियों के साथ ऐसी बस द्वारा रवाना हुए । ग्यारह दिवसीय इस यात्रा में वह अमृतसर होते हुए पहलगांव, अमरनाथ,वैष्णो देवी व हिमाचल के तीर्थ स्थानों पर दर्शन कर माथा टेकने के पश्चात वापसी के समय हरिद्वार होते हुए 9 जुलाई के दिन शाहबाद पहुंचेगे। नेतराम कश्यप के अनुसार वह अपने घर- परिवार,गांव,तहसील,जिला, प्रदेश, देश व पूरी दुनिया में मानव समाज के कुशलता की कामना के लिए यह तीर्थ यात्रा कर रहे हैं, ताकि पूरी दुनिया में सुख शांति बनी रहे और लोग अमन चैन से अपना जीवन व्यतीत कर सकें।