शाहबाद: ब्लॉक परिसर में आज धरना प्रदर्शन करेगी भारतीय किसान संघ
June 30, 2025
शाहबाद। परौता गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर जाने वाली सड़क के अत्यधिक दयनीय स्थिति में होने पर भारतीय किसान संघ द्वारा लगातार अधिकारियों से संपर्क करके उसे ठीक कराने की मांग की जाती रही है परंतु सड़क मार्ग ठीक ना होने के कारण भारतीय किसान संघ में ब्लॉक परिसर में एक दिन का धरना प्रदर्शन करने का आह्वान किया है । भारतीय किसान संघ का कहना है कि ग्राा परौथा के इस शिव मंदिर पर आसपास के कई गांव की जनता आती है। वहीं 21 जुलाई से 24 जुलाई तक महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में चलने वाले मेले में आने वाले ग्रामीण एवं कांवड़ जल लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आरोप है कि कई बार प्रार्थना पत्र देने के पश्चात भी यह मार्ग ठीक नहीं हो पाया जिस पर नाराजगी जाहिर करने के लिए भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष वीरेश शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार दिनांक एक जुलाई को खंड विकास कार्यालय में धरना प्रदर्शन करेंगे।