बीसलपुर: ट्रक ने बाइक सवार फौजी व उसके पुत्र को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
June 30, 2025
बीसलपुर । एसएसबी में तैनात जवान और उसके किशोर पुत्र की सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जवान का बेटा बाइक से उसे ड्यूटी के लिए छोड़ने जा रहा था, तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक चालक बाइक को काफी दूर तक घसीटता चला गया, जिससे दोनों की मौके पर ही कुचलकर मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार, परसिया गांव निवासी वीरपाल पुत्र ओंकार एसएसबी में जवान हैं। वह सुबह कार्यालय मुख्यालय की ड्यूटी पर जा रहे थे। उनका 16 वर्षीय पुत्र सुमित बाइक से उन्हें टोल प्लाजा तक छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह टोल प्लाजा के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सड़क पर गिर गई और ट्रक चालक बाइक को काफी दूर तक घसीटता चला गया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए। बारिश की वजह से सड़क पर पहले से ही यातायात कम था, लेकिन यह हादसा देखकर हर किसी का दिल दहल उठा। पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
मृतक के पिता ओंकार ने कोतवाली में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। पिता-पुत्र की इस असामयिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।